रियलिटी शो के मजे : कम एपिसोड, ज्यादा पैसे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:01 AM IST

रियलिटी शोज का बुखार दिनों-दिन बढ़ ही रहा है, यही वजह है कि क्विज, नाच, प्रतिभा और गाने की प्रतियोगिताओ से शुरू हुए यह रियलिटी शोज पहले के मुकाबले आज टीवी चैनलों को कम एपिसोड में अधिक कमाई करने के औजार बन गए हैं।


शाहरुख खान का स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले नये क्विज शो क्या आप पांचवी पास से तेज हैं, को उम्मीद है कि वह चैनल के लिए सिर्फ 36 एपिसोडों में ही 150-160 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगा। यह कमाई शो को उसके प्रायोजकों और स्पॉट बिक्री से होगी।


शो को उम्मीद है कि वह अलग से मोबाइल और लैंडलाइन कॉलों और एसमएमएस से 18 करोड़ रुपये मिलेगा। कल रात से प्रसारित होने वाले इस शो को शुरुआत से पहले ही 20 दिनों में 1.20 करोड़ लोगों से कॉलें आ चुकी हैं, जो इस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं। दूसरी तरफ शाहरुख खान का ही कौन बनेगा करोड़पति तृतीय को 52 एपिसोडों में लगभ्ज्ञग 200 करोड़ रुपये की आय हुई। चैनल ने कॉलों और एसएमएस के जरिए ही 10-12 करोड़ रुपये कमाए।


संगीत का प्रथम विश्वयुध्द तो आप सभी को याद ही होगा। जी सिनेमा पर 2007 में प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम से चैनल को लगभग 120 करोड़ रुपये की आय हुई। शो के लिए यह पैसा उसे विज्ञापनदाताओं और प्रायोजकों से सिर्फ 26 एपिसोडों के लिए मिला था।


उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि पिछले साल सेट मैक्स पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल 3 को सिर्फ 8 प्रायोजक मिले थे, जिनसे चैनल को 26 करोड़ रुपये की आय हुई। इसके अलावा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को प्रति 10 सेकेंड के विज्ञापन के स्लॉट से भी आय हुई थी। सोनी चैनल पर हर 10 सेकेंड के स्लॉट के लिए 1.75 लाख रुपये चार्ज किए जाते हैं।


स्टार मोबाइल एंटरटेनमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेन पोपली का कहना है, ‘हमें इस शो के लिए केबीसी-2 और केबीसी-3 के लिए आई कॉलों से ज्यादा कॉलों की उम्मीद है।’केबीसी-2 के दौरान जब अमिताभ बच्चन 62 एपिसोड कर चुके थे (बाद में शो को बीच में ही खत्म करना पड़ा), लगभग 12 करोड़ लोगों ने कॉल की थी।


हालांकि जब खान ने केबीसी तृतीय की शुरुआत की तब 52 एपिसोड में इन कॉलों की संख्या गिर कर 7 करोड़ रह गई। इसके पीछे एक बड़ी वजह केबीसी-2 के बीच में ही खत्म होने की वजह से उन प्रतियोगियों को भी केबीसी-3 में शामिल करना था, जो पहले शो में भाग नहीं ले पाए थे।


पोपली का कहना है कि आर यू स्मार्टर देन अ फिफ्थ ग्रेडर? के भारतीय रूप, जो सप्ताहंत में सिर्फ 36 एपिसोड के लिए चलेगा, को स्टार प्लस ने प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया को एक अलग ही रूप दिया है, जिसकी वजह से यह काम कर जाएगा।


पांचवी पास कितना बड़ा शो है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस शो के लिए स्टार प्ल्स ने कई दूरसंचार सेवा प्रदाताओं जैसे कि एयरटेल, एमटीएनएल-बीएसएनएल, टाटा इंडिकॉम, स्पाइस टेलीकॉम, आईडिया सेल्यूलर, वोडाफोन के साथ करार किया। इसमें रिलायंस और बीपीएल शामिल नहीं हैं। केबीसी-3 के लिए एयरटेल, एमटीएनएल और बीएसएनएल ही शो के विशेष दूरसंचार भागीदार थे।


जब स्टार प्लस ने केबीसी-3 में भाग लेने के लिए सवालों के जवाबों के लिए फोन लाइनों को खोला था, उसे एक ही दिन में 10 लाख कॉलें आई- अमिताभ बच्चन के केबीसी-2 के लिए पहले दिन आई 7 लाख से 40 प्रतिशत अधिक।


पोपली का कहना है, ‘हर साल इन आंकड़ों में बढ़त देखी जा रही है। शो राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच और दर्शक शाहरुख खान के साथ इस शो को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।’

First Published : April 26, 2008 | 12:03 AM IST