रियल एस्टेट

Prestige Estates ने दो कार्यालय परिसरों में DB Group की हिस्सेदारी खरीदी

Published by
भाषा   
Last Updated- May 30, 2023 | 2:25 PM IST

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने मुंबई स्थित दो निर्माणाधीन कार्यालय परिसरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 फीसदी की है। इसके लिए कंपनी ने डीबी समूह से उसका हिस्सा 1,176 करोड़ रुपये में खरीदा।

बेंगलुरु स्थित रियल्टी कंपनी की इन दोनों परियोजनाओं में 50 फीसदी हिस्सेदारी थी और अब उसने डीबी समूह से बाकी 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।

प्रेस्टीज समूह ने एक बयान में कहा कि उसने डीबी समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करते हुए प्रेस्टीज (बीकेसी) रियल्टर्स प्रा. लि. और टर्फ एस्टेट ज्वाइंट वेंचर एलएलपी का पूर्ण स्वामित्व हासिल कर लिया है।

First Published : May 30, 2023 | 2:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)