कंपनियां

भारत में आरऐंडडी केंद्र शुरू करेगी स्नोफ्लेक!

फिलहाल, स्नोफ्लेक के भारत में 600 से अधिक कर्मचारी हैं

Published by
अविक दास   
Last Updated- June 05, 2025 | 12:06 AM IST

क्लाउड आधारित डेटा वेयरहाउसिंग कंपनी स्नोफ्लेक पुणे में अपने उत्कृष्टता केंद्र के अलावा जल्द ही भारत में अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) केंद्र शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी श्रीधर रामस्वामी ने 3 जून को स्नोफ्लेक समिट 2025 से पहले एक वर्चुअल मीडिया राउंडटेबल बातचीत के दौरान कहा, ‘स्नोफ्लेक अपने भारतीय कारोबार को आगे बढ़ाने और अपने प्रतिभा आधार को मजबूत करने के साथ-साथ अपने कार्यालय की उपस्थिति बढ़ाने तथा अपने पुणे के उत्कृष्टता केंद्र से उद्यम तकनीकी कार्य को आगे बढ़ाने के वास्ते क्षमता निर्माण के लिए निवेश बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम जल्द ही भारत में अपना आरऐंडडी केंद्र स्थापित करने पर भी विचार कर रहे हैं।’

हालांकि, पिछले साल ही कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी बने रामस्वामी ने केंद्र शुरू करने की समयसीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। फिलहाल, स्नोफ्लेक के भारत में 600 से अधिक कर्मचारी हैं और कंपनी इस साल अंत तक सेल्स, ऑपरेशंस, सॉल्यूशंस इंजीनियरिंग, मार्केटिंग और उत्कृष्ता केंद्र जैसे क्षेत्रों में करीब 100 लोगों को नौकरी देने की योजना बना रही है। इसका भी अभी खुलासा नहीं किया गया है कि आरऐंडडी केंद्र भी पुणे में रहेगा या नहीं। कंपनी का बेंगलूरु में एक कार्यालय है।

First Published : June 4, 2025 | 11:27 PM IST