रैनबेक्सी छोड़ेगी जापानी फर्म का साथ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:07 PM IST

रैनबेक्सी लेबोरेटरीज अपने जापानी साथी निहोन फार्मा से हाथ खींचने की योजना बना रही है।


दाइची सांक्यो द्वारा अधिग्रहण के बाद रैनबेक्सी अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी अपने जापानी सहयोगी निप्पन केमिफार को बेचेगी।

छह साल तक संयुक्त उपक्रम स्थापित रखने के बाद रैनबेक्सी के इस 50 फीसदी के शेयर की अनुमानित कीमत 30.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

First Published : January 15, 2009 | 11:17 PM IST