कंपनियां

एमेजॉन, फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापेमारी

छापेमारी में बगैर आईएसआई मार्क और फर्जी आईएसआई लेबल के 3,500 से ज्यादा उत्पाद जब्त किए गए।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 27, 2025 | 11:28 PM IST

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने दिल्ली में एमेजॉन सहित कई ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों पर छापे मारे और लगभग 70 लाख रुपये मूल्य के 3,500 से अधिक गैर-प्रमाणित उत्पाद जब्त किए। बीआईएस ने एक बयान में कहा है कि यह छापेमारी उपभोक्ता संरक्षण के लिए गुणवत्ता मानकों के अनुपालन को बढ़ावा देने के उसके मौजूदा अभियान का हिस्सा थे।

इस सप्ताह की शुरुआत में, बीआईएस ने दिल्ली के मोहन कोऑपरेटिव औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एमेजॉन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदामों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था। 15 घंटे तक चली इस छापेमारी में बगैर आईएसआई मार्क और फर्जी आईएसआई लेबल के 3,500 से ज्यादा उत्पाद जब्त किए गए।

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की त्रिनगर स्थित सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर की गई एक अन्य छापेमारी में, आवश्यक आईएसआई मार्क और निर्माण की तारीख के बिना भेजे जाने के लिए पैक किए गए स्पोर्ट्स फुटवियर का स्टॉक जब्त किया गया।

First Published : March 27, 2025 | 11:05 PM IST