कंपनियां

Q3 Results: Reliance Jio का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 28.3 प्रतिशत बढ़ा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 20, 2023 | 6:25 PM IST

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का शुद्ध लाभ (net profit) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आय बढ़कर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,993 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर तिमाही के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (operating profit margin)  बढ़कर 26.6 प्रतिशत हो गया, जबकि सितंबर में यह 26.3 प्रतिशत और एक साल पहले की तिमाही में 26.1 प्रतिशत था। नेट प्रॉफिट मार्जिन सितंबर में 17 प्रतिशत और पिछले साल इसी तिमाही में 26.1 प्रतिशत के मुकाबले 17.1 प्रतिशत पर आ गया।

First Published : January 20, 2023 | 6:03 PM IST