विश्लेषकों का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में भारती एयरटेल सबसे अधिक राजस्व और ग्राहक वृद्धि दर्ज कर सकती है। आईआईएफएल कैपिटल ने एक विश्लेषक नोट में कहा है कि दूरसंचार कंपनी के राजस्व में 5 फीसदी की तिमाही वृद्धि हो सकती है जबकि रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (वी) की वृद्धि 3 फीसदी रह सकती है।
नोट में कहा गया है, ‘एयरटेल (दर वृद्धि के बाद) इस तिमाही में शानदार मोबाइल राजस्व वृद्धि दर्ज कर सकती है। जियो की 4 फीसदी की राजस्व वृद्धि को फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) ग्राहकों की संख्या में इजाफे से मदद मिलने की संभावना है। भारती के होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट का प्रदर्शन भी अच्छा रहने की संभावना है, जबकि डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) और अफ्रीका के उद्यमों के प्रदर्शन में भी निरंतरता रह सकती है।’ पिछले जुलाई में दूरसंचार दरों में की गई वृद्धि से हुए लाभ के कारण सभी दूरसंचार कंपनियों को मदद मिलने की उम्मीद है।
ऐक्सिस कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘हमें भारती/हैक्साकॉम का राजस्व 4-4.5 फीसदी के साथ तिमाही आधार पर तेजी से बढ़ने का अनुमान है। जियो के लिए यह आंकड़ा 3 फीसदी और वी के लिए 1 फीसदी रह सकता है।’बैंक ऑफ अमेरिका ने एक विश्लेषक नोट में कहा कि इंडस टावर्स के 42 दिनों के समेकन को देखते हुए एयरटेल के संपूर्ण आंकड़े भी तीसरी तिमाही में मजबूत रहेंगे।