पुंज लॉयड को मिला 1311 करोड़ रुपये का ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:12 PM IST

इंजीनयरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पुंज लॉयड और कई परियोजनाओं में इसकी लीबियाई सहयोगी पब्लिक वर्क्स कंपनी को लीबिया में शहरी ढांचे के विकास का ठेका मिला है।
1,311 करोड़ रुपये की लागत वाले इस सौदे में इन दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 60:40 के अनुपात में रखी गई है। यह परियोजना सूक अल जुमा, त्रिपोली और लीबिया में विकसित किया जाना है।
इस प्रोजेक्ट के तहत इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और आधारभूत नेटवर्कों की शुरुआत, पानी-सीवरेज-स्टॉर्मवाटर सहित अनेक क्रियाकलाप शामिल हैं।

First Published : January 16, 2009 | 4:00 PM IST