कंपनियां

PSU कंपनी ने किया 6100 करोड़ रुपये की रिफाइनरी का ऐलान, शेयरों पर रखें नजर

सोलर प्रोजेक्ट में भी बीपीसीएल की बड़ी जीत

Published by
वसुधा मुखर्जी   
Last Updated- December 24, 2024 | 7:03 PM IST

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने मंगलवार को दो अहम घोषणाएं की। पहली घोषणा आंध्र प्रदेश में एक नई ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की तैयारी शुरू करने की है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 6,100 करोड़ रुपये है। दूसरी घोषणा एनटीपीसी की 1,200 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की नीलामी में 150 मेगावाट का ठेका जीतने की है।

आंध्र प्रदेश के पूर्वी तट पर बनने वाली इस रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए बीपीसीएल ने प्री-प्रोजेक्ट गतिविधियां शुरू करने का फैसला किया है। इस चरण में शुरुआती अध्ययन, जमीन की पहचान और खरीद, प्रोजेक्ट की विस्तृत योजना, पर्यावरणीय प्रभाव आकलन और इंजीनियरिंग डिज़ाइन जैसे काम शामिल होंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि 21 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक उसके शेयरों की ट्रेडिंग पर रोक रहेगी।

सोलर प्रोजेक्ट की नीलामी में बीपीसीएल ने एनटीपीसी की 1,200 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सोलर प्रोजेक्ट में 150 मेगावाट क्षमता के लिए सबसे कम बोली लगाई। इस प्रोजेक्ट की लागत 756.45 करोड़ रुपये होगी, जिसे दो साल में पूरा किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट हर साल 400 मिलियन यूनिट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगा और करीब 100 करोड़ रुपये की वार्षिक आय देगा। बीपीसीएल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भारत के प्रयासों में योगदान देता है।

बीपीसीएल को इस वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफे में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 72% घटकर 2,297 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 8,243 करोड़ रुपये था। यह गिरावट रिफाइनिंग मार्जिन में कमी और अन्य लागत बढ़ने के कारण हुई।

बीपीसीएल के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 291.70 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.9% अधिक है।

First Published : December 24, 2024 | 7:03 PM IST