कंपनियां

Prime Day 2024: Amazon इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा प्राइम डे, हुई रिकॉर्ड बिक्री

Amazon India के प्राइम डे 2024 ने बिक्री और प्राइम सदस्यता में रिकॉर्ड बनाए, प्राइम डे 2023 की तुलना में 24% ज्यादा प्राइम सदस्यों ने की खरीदारी

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- July 25, 2024 | 11:10 PM IST

एमेजॉन इंडिया का कहना है कि प्राइम डे 2024 अब तक का सबसे बड़ा प्राइम डे शॉपिंग कार्यक्रम रहा और किसी भी पिछले प्राइम डे कार्यक्रम के मुकाबले इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड बिक्री हुई तथा ज्यादा सामान बेचे गए।

ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा कि आठवें प्राइम डे कार्यक्रम (जो 20 से 21 जुलाई तक चला) में किसी भी प्राइम डे के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी करने वाले प्राइम सदस्य देखे गए।

प्राइम डे 2023 की तुलना में भारत में 24 प्रतिशत ज्यादा प्राइम सदस्यों ने खरीदारी की, जिससे यह इस कार्यक्रम के दौरान प्राइम सदस्यों की अब तक की सर्वाधिक भागीदारी बन गई। प्राइम डे 2024 में प्राइम डे से पहले के ढाई सप्ताह में अब तक के सबसे ज्यादा प्राइम सदस्यता के साइनअप भी देखे गए।

एमेजॉन प्राइम के डिलिवरी ऐंड रिटर्न एक्सपीरियंस प्रमुख (इंडिया और इमर्जिंग मार्केट्स) अक्षय साही ने कहा कि प्राइम सदस्यों ने पिछले किसी भी प्राइम डे शॉपिंग कार्यक्रम की तुलना में ज्यादा सामान खरीदे और हमने उसी दिन डिलिवरी की सबसे ज्यादा संख्या भी दर्ज की।

First Published : July 25, 2024 | 10:57 PM IST