कंपनियां

कर्ज घटाने की तैयारी: Rinfra की सड़क परिसंपत्तियां खरीदने की दौड़ में कई कंपनियां शामिल

खरीदारों की दौड़ में क्यूब हाईवे, सीपीपीआईबी, ब्रुकफील्ड समेत कई नाम शामिल हैं

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- June 18, 2023 | 10:58 PM IST

क्यूब हाईवे के नेतृत्व वाले कई अंतरराष्ट्रीय निवेश फंड, ब्रुकफील्ड और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (cppib) करीब 2,000 करोड़ के मूल्यांकन के साथ रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की तीन सड़क परिसंपत्तियों को खरीदने की होड़ में शामिल हैं।

निवेश बैंकिंग अधिकारियों के अनुसार, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Rinfra) ने महाराष्ट्र में पुणे-सातारा टोल रोड (पीएस टोल रोड), तमिलनाडु में कृष्णागिरि टोल रोड (एचके टोल रोड), और सेलम-उलेंद्रपेट टोल रोड (एसयू टोल रोड, तमिलनाडु) जैसे ब्लॉक को बेचने का निर्णय लिया है। इन तीन टोल रोड की कुल लंबाई करीब 350 किलोमीटर है।

तीन टोल रोड सड़क परिसंपत्तियों का संयुक्त कर्ज 2,000 करोड़ रुपये है। एक बैंकर ने कहा कि इसलिए, इन सौदों के सफलतापूर्वक पूरा होने से रिलायंस इन्फ्रा का कर्ज 2,000 करोड़ रुपये तक घट जाएगा।

आरइन्फ्रा के एक अधिकारी ने पूछे जाने पर कहा, ‘हम कंपनी को कर्ज-मुक्त बनाने के लिए अपनी सड़क परिसंपत्तियों की तेजी से बिक्री पर ध्यान दे रहे हैं।’

बैंकरों ने कहा कि तीन सड़क परिसंपत्तियां चालू हैं और कंपनी इनसे टोल वसूल रही है, जिससे निवेशकों के लिए ये आकर्षक बनी हुई हैं।
पीएस टोल रोड का सालाना राजस्व 500 करोड़ रुपये और एबिटा 350 करोड़ रुपये है।

वहीं एचके टोल रोड का सालाना राजस्व 250 करोड़ रुपये और एबिटा 225 करोड़ रुपये है। एसयू टोल रोड का एक साल पहले के मुकाबले राजस्व 150 करोड़ रुपये और एबिटा 125 करोड़ रुपये है।

.यदि बिक्री सौदा सफल हुआ तो यह आरइन्फ्रा द्वारा दूसरा बड़ा सड़क परिसंपत्ति बिक्री समझौता होगा। कंपनी ने जनवरी 2021 में अपना दिल्ली आगरा टोल रोड 3,600 करोड़ रुपये में क्यूब हाइवे को बेचा था।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में 9 चालू सड़क परियोजनाएं शामिल हैं जिनकी कुल लंबाई 700 किलोमीटर से ज्यादा है।

सड़क परियोजनाओं ने 16 जून को फिर से निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जब लार्सन ऐंड टुब्रो के इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट (इनविट) ने कहा कि उसने ब्रुकफील्ड ऐसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रबंधित चार चालू सड़क परियोजनाओं का अधिग्रहण 8,270 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया है।

First Published : June 18, 2023 | 10:58 PM IST