कंपनियां

पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग ने जुटाए 10 करोड़ डॉलर

Published by
आर्यमान गुप्ता
Last Updated- February 08, 2023 | 10:52 PM IST

सिंगापुर ​स्थित निजी इ​क्विटी फर्म आई स्क्वायर्ड कैपिटल ने 10 करोड़ डॉलर के निवेश के जरिये पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल की है, जो ग्राम पावर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है। फर्म ने भारत के अपने कारोबार ग्राम पावर की भी पोलारिस में रिब्रांडिंग कर दी है।

जुटाई गई इस रकम का उपयोग मुख्य रूप से देश भर में बड़े स्मार्ट मीटरिंग अनुबंधों को हासिल करने, उनका क्रियान्यवन करने और रकम मुहैया करने के लिए किया जाएगा। यह पूंजी कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को सुधारकर वैश्विक मानकों तक करने, अनुसंधान एवं विकास में निवेश करने तथा उद्योग की अग्रणी प्रतिभाओं को विकसित करने की दिशा में भी उपयोग की जाएगी।

कंपनी का दावा है कि उसका स्मार्ट एनर्जी मीटर प्लेटफॉर्म संयंत्रों को उनकी मीटरिंग, बिलिंग और संग्रह गतिविधियों के 100 प्रतिशत भाग का डिजिटलीकरण और स्वचालन करने की अनुमति प्रदान करता है।

First Published : February 8, 2023 | 10:52 PM IST