दवाई बनाने वाली प्लेथिको फार्मास्युटिकल्स के प्रवर्तक शशिकांत पटेल ने कर्जदाताओं के पास 47.70 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी है।
कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके प्रवर्तक ने 20 मार्च को 1.50 लाख शेयर गिरवी रखे हैं।
कंपनी ने अब तक 1.61 करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं जो 47.40 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
इस सौदे से पहले पटेल ने कर्जदाताओं के पास 1.60 करोड़ शेयर गिरवी रखे थे।
