सरकार द्वारा समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म पर फोनपे (PhonePe) की ई-कॉमर्स ऐप पिनकोड (Pincode) ने शुरुआत के एक महीने के भीतर ही प्ले स्टोर पर 50,000 इंस्टाल का आंकड़ा पार कर लिया है।
पिनकोड प्ले स्टोर पर शीर्ष 50 ऐंड्रॉयड ऐप में शुमार हो गई है। पिनकोड प्रतिदिन 5,000 से अधिक ऑर्डर निपटा रही है, जो बेंगलूरु में इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है जहां यह ग्राहकों को दैनिक जरूरत की खरीद और खान-पान के ऑर्डर की सेवा प्रदान करती है।
पिनकोड ने कहा कि यह उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ऑर्डर करने, आकर्षक छूट और झंझट रहित रिफंड और रिटर्न की सुविधा प्रदान करते हुए सुपरमार्केट और रेस्तरां से जोड़ती है।
पिनकोड के महाप्रबंधक ललित सिंह ने कहा कि ‘ONDC प्लेटफॉर्म भारत के स्थानीय वाणिज्य के लिए परिवर्तनकर्ता के रूप में उभरा है।’ उन्होंने कहा कि पिनकोड अपने स्टोरों के चयन का लगातार विस्तार करते हुए और ऐप में और अधिक श्रेणियां जोड़ते हुए अपने उपयोगकर्ताओं के लिए खरीदारी के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Also Read: Amazon, Flipkart को टक्कर देने आया Pincode, एक महीने में ही पूरे किए 50 हजार डाउनलोड
अगले कुछेक सप्ताह में पिनकोड ऐप देश के और अधिक शहरों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने के दौरान पिनकोड में हर रोज एक लाख लेनदेने नजर आएंगे।
इस साल अप्रैल में फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फोनपे ने ONDC पर शॉपिंग ऐप – पिनकोड की शुरुआत करते हुए ई-कॉमर्स में प्रवेश किया था। यह ऐप स्थानीय कॉमर्स पर केंद्रित है।