facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

ONDC पर Pincode को रोज मिल रहे 5,000 ऑर्डर, टॉप 50 ऐंड्रॉयड ऐप में शुमार

फिनटेक प्लेटफॉर्म फोनपे की ई-कॉमर्स ऐप का कहना है कि बेंगलूरु के बाद यह और शहरों में भी करेगी प्रवेश

Last Updated- May 12, 2023 | 9:26 PM IST
Pincode App

सरकार द्वारा समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म पर फोनपे (PhonePe) की ई-कॉमर्स ऐप पिनकोड (Pincode) ने शुरुआत के एक महीने के भीतर ही प्ले स्टोर पर 50,000 इंस्टाल का आंकड़ा पार कर लिया है।

पिनकोड प्ले स्टोर पर शीर्ष 50 ऐंड्रॉयड ऐप में शुमार हो गई है। पिनकोड प्रतिदिन 5,000 से अधिक ऑर्डर निपटा रही है, जो बेंगलूरु में इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है जहां यह ग्राहकों को दैनिक जरूरत की खरीद और खान-पान के ऑर्डर की सेवा प्रदान करती है।

पिनकोड ने कहा कि यह उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ऑर्डर करने, आकर्षक छूट और झंझट रहित रिफंड और रिटर्न की सुविधा प्रदान करते हुए सुपरमार्केट और रेस्तरां से जोड़ती है।

पिनकोड के महाप्रबंधक ललित सिंह ने कहा कि ‘ONDC प्लेटफॉर्म भारत के स्थानीय वाणिज्य के लिए परिवर्तनकर्ता के रूप में उभरा है।’ उन्होंने कहा कि पिनकोड अपने स्टोरों के चयन का लगातार विस्तार करते हुए और ऐप में और अधिक श्रेणियां जोड़ते हुए अपने उपयोगकर्ताओं के लिए खरीदारी के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Also Read: Amazon, Flipkart को टक्कर देने आया Pincode, एक महीने में ही पूरे किए 50 हजार डाउनलोड

अगले कुछेक सप्ताह में पिनकोड ऐप देश के और अ​धिक शहरों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने के दौरान पिनकोड में हर रोज एक लाख लेनदेने नजर आएंगे।

इस साल अप्रैल में फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फोनपे ने ONDC पर शॉपिंग ऐप – पिनकोड की शुरुआत करते हुए ई-कॉमर्स में प्रवेश किया था। यह ऐप स्थानीय कॉमर्स पर केंद्रित है।

First Published - May 12, 2023 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट