facebookmetapixel
Dividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा

ONDC पर Pincode को रोज मिल रहे 5,000 ऑर्डर, टॉप 50 ऐंड्रॉयड ऐप में शुमार

फिनटेक प्लेटफॉर्म फोनपे की ई-कॉमर्स ऐप का कहना है कि बेंगलूरु के बाद यह और शहरों में भी करेगी प्रवेश

Last Updated- May 12, 2023 | 9:26 PM IST
Pincode App

सरकार द्वारा समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म पर फोनपे (PhonePe) की ई-कॉमर्स ऐप पिनकोड (Pincode) ने शुरुआत के एक महीने के भीतर ही प्ले स्टोर पर 50,000 इंस्टाल का आंकड़ा पार कर लिया है।

पिनकोड प्ले स्टोर पर शीर्ष 50 ऐंड्रॉयड ऐप में शुमार हो गई है। पिनकोड प्रतिदिन 5,000 से अधिक ऑर्डर निपटा रही है, जो बेंगलूरु में इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है जहां यह ग्राहकों को दैनिक जरूरत की खरीद और खान-पान के ऑर्डर की सेवा प्रदान करती है।

पिनकोड ने कहा कि यह उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ऑर्डर करने, आकर्षक छूट और झंझट रहित रिफंड और रिटर्न की सुविधा प्रदान करते हुए सुपरमार्केट और रेस्तरां से जोड़ती है।

पिनकोड के महाप्रबंधक ललित सिंह ने कहा कि ‘ONDC प्लेटफॉर्म भारत के स्थानीय वाणिज्य के लिए परिवर्तनकर्ता के रूप में उभरा है।’ उन्होंने कहा कि पिनकोड अपने स्टोरों के चयन का लगातार विस्तार करते हुए और ऐप में और अधिक श्रेणियां जोड़ते हुए अपने उपयोगकर्ताओं के लिए खरीदारी के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Also Read: Amazon, Flipkart को टक्कर देने आया Pincode, एक महीने में ही पूरे किए 50 हजार डाउनलोड

अगले कुछेक सप्ताह में पिनकोड ऐप देश के और अ​धिक शहरों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने के दौरान पिनकोड में हर रोज एक लाख लेनदेने नजर आएंगे।

इस साल अप्रैल में फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फोनपे ने ONDC पर शॉपिंग ऐप – पिनकोड की शुरुआत करते हुए ई-कॉमर्स में प्रवेश किया था। यह ऐप स्थानीय कॉमर्स पर केंद्रित है।

First Published - May 12, 2023 | 9:26 PM IST

संबंधित पोस्ट