facebookmetapixel
India-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसा

Paytm के शेयर में फिर आई गिरावट, लग सकता है लोअर सर्किट

Paytm Share Today: बीएसई और एनएसई ने पेटीएम के शेयर के लिए सर्किट लिमिट को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।

Last Updated- February 09, 2024 | 1:10 PM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर
Representative Image

Paytm Share Price Today: पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) के शेयर में आज यानी शुक्रवार को भी लुढ़क गए हैं। यह गिरावट लगातार दूसरे दिन देखने को मिली है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 408.30 रुपये पर आ गया।

अगर कंपनी का शेयर 10 फीसदी तक टूट गया तो इसमें एक बार फिर से लोअर सर्किट लग जाएगा। बीएसई और एनएसई ने पेटीएम के शेयर के लिए सर्किट लिमिट को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।

तेजी के बाद फिर गिरे शेयर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर में 8.20 प्रतिशत गिरकर 410 रुपये पर रहा। बता दें कि तीन सत्र की भारी गिरावट के बाद गत मंगलवार को शेयर में तेजी आई थी। लेकिन वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को 10 प्रतिशत की गिरावट फिर से आ गई।

यह पढ़ें: दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजों से Zomato के शेयर में 5% की तेजी, पिछले दो महीनों में 28 फीसदी चढ़ा

आरबीआई ने Paytm के ग्राहकों के लिए जारी किया था नोटिस

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था।

आरबीआई की सख्ती के बाद तीन सत्रों (एक से पांच फरवरी के बीच) में इसके शेयर में 42 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इससे उसके बाजार मूल्यांकन में 20,471.25 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई।

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पीपीबीएल में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है। कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह पढ़ें: LIC का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए के पार, बनी पांचवीं सबसे वैल्यूड भारतीय कंपनी

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा था कि कोई प्रणालीगत चिंता नहीं है और पेटीएम पर कार्रवाई ‘‘अनुपालन की कमी’’ के कारण हुई है। ऐसी अटकले हैं कि आरबीआई के आदेश के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की स्वतंत्र निदेशक मंजू अग्रवाल ने निदेशक मंडल से 1 फरवरी को इस्तीफा दे दिया है।

First Published - February 9, 2024 | 1:10 PM IST

संबंधित पोस्ट