Representative Image
ओयो होटेल्स (OYO Hotels) की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज ने रविवार को घोषणा की कि अब कंपनी का नया कॉर्पोरेट नाम ‘प्रिज्म’ (PRISM) होगा। कंपनी का कहना है कि यह नया नाम उसके ग्लोबल पोर्टफोलियो और लंबी अवधि की योजना को दर्शाता है।
2012 में बजट ट्रैवल-टेक ब्रांड के रूप में शुरू हुई ओयो ने छोटे होटलों को टेक्नॉलॉजी की मदद से स्टैंडर्ड और ऑर्गनाइज किया और किफायती ठहराव की सुविधा दी। समय के साथ यह कंपनी 35 से ज्यादा देशों में 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ एक बड़ी ग्लोबल ट्रैवल-टेक और हॉस्पिटैलिटी चेन बन चुकी है।
कंपनी ने बताया कि ‘प्रिज़्म’ नाम पारदर्शिता, विविधता और ब्रांड्स की पूरी रेंज को दिखाता है। हालांकि, बजट ट्रैवल सेगमेंट में ग्राहकों के बीच मशहूर ‘ओयो’ ब्रांड पहले की तरह जारी रहेगा।
कंपनी के पोर्टफोलियो में ओयो, मोटेल 6, टाउनहाउस, संडे और पैलेट जैसे होटल ब्रांड शामिल हैं। वहीं, वेकेशन होम्स सेगमेंट में बेलविला, डैनसेंटर, चेकमाइगेस्ट, स्टूडियो प्रेस्टिज जैसे ब्रांड हैं। अमेरिका में जी6 हॉस्पिटैलिटी से हासिल किया गया स्टूडियो 6 ब्रांड एक्सटेंडेड-स्टे कैटेगरी में काम कर रहा है।
कंपनी के मुताबिक, ‘प्रिज्म’ अब पैरेंट कंपनी के रूप में टेक्नॉलॉजी सॉल्यूशंस, प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी, लंबे समय के ठहराव, लक्जरी गेटअवे और बजट हॉस्पिटैलिटी सहित कई सेगमेंट को एक साथ जोड़ेगा।
कंपनी के संस्थापक और ग्रुप सीईओ ऋतेश अग्रवाल ने कहा, “प्रिज़्म की शुरुआत हमारी कॉर्पोरेट संरचना को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम है, ताकि यह हमारे बढ़ते पोर्टफोलियो और लंबी अवधि के विज़न से मेल खा सके।”
कंपनी के अस्थायी तिमाही नतीजों के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में प्रिज़्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट कमाया। वहीं, राजस्व 47% बढ़कर 2,019 करोड़ रुपये पर पहुंचा और ग्रॉस बुकिंग वैल्यू 144% की बढ़त के साथ 7,227 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरधारकों को भेजे गए पत्र में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मांगी है। इसके बाद कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी दोगुनी हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस साल के आखिर तक अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है। यह कदम कंपनी के आगामी आईपीओ से पहले उठाया जाएगा।