कारोबार के लिए डिश टीवी सैटेलाइट पर सवार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:00 AM IST

डायरेक्ट टु होम (डीटीएच) प्रसारण सेवा के मैदान में नए खिलाड़ियों की आमद का ऐलान होने के साथ ही पुराने दिग्गजों में खलबली मच गई है।


संभावनाओं से भरे इस बाजार में पिछड़ने को कोई भी तैयार नहीं है। एस्सेल समूह की इस क्षेत्र की कंपनी डिश टीवी तो अपने चैनलों की क्षमता बढ़ाने के लिए अपना उपग्रह ही छोड़ने की तैयारी कर चुकी है। इस योजना पर वह अब तक 800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम खर्र्च कर चुकी है।


तकनीकी बढ़त की उम्मीद


फिलहाल टाटा स्काई से कड़ी टक्कर झेल रही डिश टीवी इस साल जून में अपना उपग्रह ‘अग्रणी’ छोड़ देगी। उसे उम्मीद है कि रिलायंस और भारती समूह की आने वाली डीटीएच सेवाओं के मुकाबले उसे इस कदम से तकनीकी बढ़त हासिल हो जाएगी।


इसे अलावा कंपनी ने अपने सभी नए ग्राहकों को कनेक्शन के साथ सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) मुफ्त देने की योजना भी शुरू की है। कंपनी को उम्मीद है कि इस योजना की वजह से 45 दिनों के भीतर ही कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 31 लाख हो जाएगी।


डिश टीवी के लिए सैटेलाइट लॉन्च करने की जिम्मेदारी चीनी सैटेलाइट कंपनी प्रोटोस्टार के पास है। कंपनी का मानना है कि इस सैटेलाइट के लॉन्च के बाद भी कुछ ऐसा ही नतीजा आएगा। सैटेलाइट लॉन्च करने की इस परियोजना पर कंपनी 800 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।


इस बारे में डिश टीवी के एक अधिकारी ने बताया, ‘प्रोटोस्टार ने डिश टीवी के सैटेलाइट को फ्रेंच गुयाना में कोरु से लॉन्च करने क े लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। हम जून के अंत तक सैटेलाइट के लॉन्च की उम्मीद कर रहे हैं। यह सैटेलाइट जुलाई के दूसरे हफ्ते से कार्य करना शुरू कर देगी। इसके बाद ही हम सैटेलाइट टीवी प्रसारण के लिए अतिरिक्त 14 केयू बैंड और 12सी बैंड की सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे।’


बढ़ेंगे चैनल


डिश टीवी के पास अभी यूरोपीय सैटेलाइट एनएसएस-6 के जरिये 9सी बैंड के प्रसारण का ही अधिकार है। अभी कंपनी उपभोक्ताओं को 220 टीवी चैनलों की सुविधा ही दे पाती है। लेकिन सैटेलाइट के लॉन्च के बाद कंपनी के उपभोक्ता 420 चैनल देख सकेंगे। देश में इस क्षेत्र की सबसे पुरानी कंपनी होने के कारण डिश टीवी प्रसार भारती के डीडी डायरेक्ट प्लस, टाटा स्काई और सन टीवी सर्विसेज से काफी आगे है।


कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘सैटेलाइट का कार्य शुरू होने पर हम उपभोक्ताओं को डीटीएच के जरिये इंटरनेट की सुविधा भी मुहैया कराने की योजना बना रहे हैं। सैटेलाइट का कार्य शुरू होने के बाद इंटरनेट की सुविधा देने का मामला तकनीकी और आराम से हो जाने वाला मामला है। अगर हालिया उपभोक्ता इंटरनेट सर्विसेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो उन्हें सिर्फ अपने सेट टॉप बॉक्स और डिश को वापस करने के बाद नया लेना होगा।’


डीटीएच के क्षेत्र में रिलायंस और एयरटेल जैसे बड़े खिलाड़ियों के आने से पहले ही डिश टीवी इस सैटेलाइट को लॉन्च  करना चाहता है। कंपनी ने अपने नए उपभोक्ताओं को सेट टॉप बॉक्स भी मुफ्त में देने का फैसला किया है। जो भी नए उपभोक्ता 3,990 रुपये का सालाना मैक्सी पैकेज लेंगे, उन्हें मूवीज ऑन डिमांड (एमओडी) में 67 फिल्में मुफ्त में देखने को मिलेंगी।


यात्रियों की पहली पसंद


उड़ानों के दौरान यात्रियों को मनोरंजन सुविधा प्रदान करने के लिए कई विमानन कंपनियां भी डिश टीवी से बातचीत कर रही हैं। हाल फिलहाल किंगफिशर एयरलाइंस के लगभग 20 विमानों में डिश टीवी सिस्टम की सुविधा उपलब्ध है। रेल मंत्रालय भी लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में यात्रियों को डीटीएच देने की योजना पर विचार कर रहा है। अधिकारी के मुताबिक इसके लिए डिश टीवी ही पहली पसंद है।


…छतरी के लिए लंबी उड़ान


डीटीएच के कारोबार में आने वाले हैं कई नए खिलाड़ी, तो मुकाबला तय
डिश टीवी खोना नहीं चाहती बाजार में बढ़त
कंपनी नए ग्राहक लुभाने के लिए बढ़ाएगी चैनलों की संख्या
इसके लिए छोड़ेगी अपना उपग्रह ‘अग्रणी’

First Published : May 16, 2008 | 12:21 AM IST