कंपनियां

‘काम के दबाव’ के चलते इंजीनियर सुसाइड मामले में OLA ने जारी किया बयान

आत्महत्या करने वाले कर्मचारी के सहयोगी ने रेडिट पर ऐसा दावा किया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 18, 2025 | 9:47 PM IST

ओला की एआई शाखा कृत्रिम ने रविवार को कहा कि वह इस महीने की शुरुआत में आत्महत्या करने वाले कर्मचारी के परिवार की पूरी मदद कर रही है। कंपनी जरूरत के अनुसार सहायता देने के लिए अधिकारियों के संपर्क में है। इससे पहले सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि कृत्रिम के एक युवा इंजीनियर ने कथित तौर पर ‘अत्यधिक काम के दबाव’ के कारण 8 मई को आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने वाले कर्मचारी के सहयोगी ने रेडिट पर ऐसा दावा किया था।

टिप्पणी के लिए संपर्क करने पर कृत्रिम के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘हम 8 मई को अपने सबसे प्रतिभाशाली युवा कर्मचारियों में से एक निखिल (सोमवंशी) के निधन से बहुत दुखी हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ हैं।’ 

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस दुख की घड़ी में निखिल के परिवार और अपने कर्मियों को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। हम संबंधित अधिकारियों के संपर्क में भी हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी सहायता देना जारी रखेंगे।’ 

First Published : May 18, 2025 | 9:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)