टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने वाली ओला की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई ओला इलेक्ट्रिक ने एन बालचंदर को मानव संसाधन प्रमुख नियुक्त किया है। नई भूमिका में बालचंदर विश्व श्रेणी की प्रतिभा वाला संगठन बनाने की ओला इलेक्ट्रिक की यात्रा का रफ्तार देंगे और मुख्य ध्यान वैश्विक पर लोगों और संस्कृति पर होगा। ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, चूंकि हम वैश्विक स्तर की ईवी कंपनी बनाने मेंं जुटे हैं, ऐसे में हम अपना ध्यान वैश्विक श्रेणी के लोगों का संगठन बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। विभिन्न संस्थानों में बालचंदर के तीन दशक के अनुभव से हमें अपने संगठन के ढांचे, क्षमता और वैश्विक बढ़त की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने की रफ्तार में तेजी लाने में मदद मिलेगी।
बालचंदर को एचआर दिग्गज के तौर पर 33 साल का अनुभव है और वह कंपनी में वैश्विक अनुभव ला रहे हैं। वह भारत, यूरोप और एशिया में जीई हेल्थकेयर और जीई कैपिटल में काम कर चुके हैं। साथ ही स्ट्राइड्स आर्कोलैब, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और एशियन पेंट्स को भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी है। हाल में वह कॉफी डे समूह के ग्रुप डायरेक्टर थे। ओला इलेक्ट्रिक के मानव संसाधन प्रमुख एन बालचंदर ने कहा, मैं ओला के मिशन के साथ जुड़कर उत्साहित हूं। दुनिया भर की अच्छी प्रतिभाओं का समावेश इस मिशन का अटूट हिस्सा है और हमें इस तरह का वैश्विक संगठन बनाना है, जो कर्मचारियों को पूरे जीवनकाल के लिए मौके की पेशकश करे और उन्हें दूसरोंं से अलग कर्मी बनाने में सक्षम बनाए।
इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक के वाहन डिजायन प्रमुख के तौर पर हाल में डब्ल्यू वर्गीज जुड़े हैं। वर्गीज ने ब्रिटिश प्रीमियम ऑटोमोटिव विनिर्माताओं रोल्स रॉयस व बेंटली से लेकर एस्टन मार्टिन और जगुआर लैंडरोवर व लोटस के साथ काम किया है।
