तेल-गैस

कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, 1 अगस्त से नए रेट लागू होंगे

घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 31, 2025 | 11:38 PM IST

तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलो वज़न वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। 1 अगस्त 2025 से यह कटौती प्रभावी होगी। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹33.50 सस्ता हो जाएगा। नए दामों के अनुसार, दिल्ली में एक 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹1,631.50 में मिलेगा।

हालांकि, घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी घरेलू उपभोक्ताओं को अभी राहत नहीं मिली है।

यह लगातार दूसरा महीना है जब कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले 1 जुलाई को इनकी कीमत ₹58.50 घटाई गई थी।

तेल कंपनियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह संशोधन देशभर में 1 अगस्त से लागू होगा। कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में कटौती से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

First Published : July 31, 2025 | 11:30 PM IST