कंपनियां

अली बाग में लक्जरी विला और होटल बनाएगी ओबेरॉय रियल्टी

कंपनी ने 8.6 एकड़ में पांच सितारा होटल और 72.45 एकड़ में 150 लक्जरी विला बनाने की योजना बनाई; भूस्वामियों को राजस्व और क्षेत्र हिस्सेदारी के रूप में प्रतिफल मिलेगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 24, 2024 | 11:21 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी ने महाराष्ट्र के रायगड जिले के अलीबाग में लक्जरी विला और पांच सितारा होटल बनाने के लिए 81.05 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं को विकसित करने के लिए जमीन मालिकों के साथ साझेदारी की गई है। कंपनी 8.6 एकड़ जमीन पर होटल बनाएगी जबकि 150 उच्च श्रेणी के लक्जरी आवासीय विला शेष 72.45 एकड़ जमीन पर बनाए जाएंगे।

ओबेरॉय रियल्टी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने महाराष्ट्र के गांव टेकाली, तालुका अलीबाग, जिला रायगड में 3,28,010 वर्ग मीटर के बराबर करीब 81.05 एकड़ भूमि विकसित करने के लिए समझौता किया है। कंपनी ने कहा कि इस लेन-देन के लिए भूस्वामियों को उक्त आवासीय परियोजना से प्राप्त राजस्व और क्षेत्र हिस्सेदारी के रूप में प्रतिफल दिया जाएगा।

ऑफिस की मांग बढ़ी

साल 2024 ऑफिस मार्केट के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल न केवल पिछले साल की तुलना में ऑफिस की मांग में इजाफा हुआ, बल्कि लगातार तीसरे साल मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। बेंगलूरु में सबसे अधिक मांग दर्ज की गई। फ्लेक्स ऑफिस की मांग ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इस साल ए ग्रेड ऑफिस सप्लाई 6 फीसदी बढ़कर 5.33 करोड़ वर्ग फुट हो गई।

कॉलियर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल देश के 6 प्रमुख शहरों में ऑफिस लीजिंग 6.64 करोड़ वर्ग फुट दर्ज की गई, जो पिछले साल से 14 फीसदी अधिक है। सालाना आधार पर ऑफिस मांग में भले इजाफा हुआ हो। लेकिन तिमाही आधार पर इसमें कमी आई है। इस साल की चौथी तिमाही में यह 1.97 करोड़ वर्ग फुट रहने का अनुमान है।

First Published : December 24, 2024 | 11:21 PM IST