कंपनियां

अब ये 22 वित्तीय कंपनियां ग्राहकों का कर सकेंगी Aadhaar आधारित वेरिफिकेशन, वित्त मंत्रालय से मिली मंजूरी

Published by
भाषा
Last Updated- May 05, 2023 | 5:08 PM IST

वित्त मंत्रालय ने अमेजन पे (इंडिया) और हीरो फिनकॉर्प सहित 22 वित्तीय कंपनियों को ग्राहकों का आधार संख्या (Aadhaar) के जरिये वेरिफिकेशन करने की अनुमति दी है। मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ये 22 कंपनियां अब अपने आधार नंबर का उपयोग करके ग्राहकों की पहचान और लाभार्थी मालिकों के विवरण को वेरीफाई कर सकेंगी।

इन 22 वित्तीय कंपनियों में गोदरेज फाइनेंस, अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन, आईआईएफएल फाइनेंस और महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं।

Also Read: Aadhaar Authentication: प्राइवेट क्षेत्र भी कर सकेंगे सत्यापन, सरकार जल्द ला सकती है नियम

नांगिया एंडरसन एलएलपी के पार्टनर संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि बैंकिंग कंपनियां अब ग्राहकों का वेरिफिकेशन आधार प्रमाणीकरण के जरिए कर सकेंगी। उन्होंने कहा, ’22 वित्तीय संस्थानों की एक सूची अधिसूचित की है, जिन्हें ग्राहकों/लाभार्थियों की पहचान वेरीफाई करने के लिए आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करने की अनुमति है।’

First Published : May 5, 2023 | 5:08 PM IST