स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी नोवार्तिस ने अपनी भारतीय इकाई में अतिरिक्त 39 प्रतिशत शेयर खरीदने की खुली पेशकश की है।
कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर 351 रुपए का प्रस्ताव दिया है और इस तरह 39 प्रतिशत के कुल अधिग्रहण पर 440 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में यह जानकारी दी है। इस समय नोवार्तिस इंडिया में नोवार्तिस के 50.9 प्रतिशत शेयर हैं और इस अधिग्रहण के बाद उसकी हिस्सेदारी 90 प्रतिशत हो जाएगी।
नोवार्तिस ने 27 प्रतिशत प्रीमियम पर शेयर खरीने का प्रस्ताव किया है। कल नोवार्तिस इंडिया का शेयर 275.6 रूपए पर बंद हुआ था। आधिकारिक अनुमति के बाद खुली पेशकश की प्रक्रिया मई में शुरू होने की उम्मीद है।
