एनआईआईटी का शुध्द मुनाफा 52 फीसदी घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:00 PM IST

आईटी सॉल्युशंस प्रदाता कंपनी एनआईआईटी टेक्नोलॉजिज का 31 दिसंबर, 2008 को समाप्त तिमाही में संचयी शुध्द मुनाफा 51.58 प्रतिशत घटकर 16.8 करोड़ रुपये हो गया है।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि वर्ष 2007 की इसी तिमाही में उसे कुल 34.7 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था।

एनआईआईटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संयुक्त प्रबंध निदेशक अरविंद ठाकुर ने कहा, ‘मौजूदा आर्थिक मंदी में हमारा लक्ष्य शीर्ष ग्राहकों के साथ कारोबार के भविष्य को सुरक्षित करना है।’


कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 248. 5 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 233.0 करोड़ रुपये थी।

सीएमसी का शुद्ध लाभ 23 फीसदी बढ़ा

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की सहायक कंपनी सीएमसी का शुद्ध मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 26.96 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान समयावधि में कं पनी को 21.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि कंपनी का राजस्व पिछले साल के 294.3 करोड़ रुपये से 26.5 फीसदी घटकर 216.36 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में 6.2 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि कंपनी के राजस्व में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

जीटीएल इन्फ्रा को 1.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

ग्लोबल समूह की कंपनी बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर को 31 दिसंबर 2008 को समाप्त हुई तिमाही में 1.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।

वर्ष 2007 में 31 दिसंबर को समाप्त समान तिमाही में कपंनी को 16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

हालांकि दिसंबर, 2008 की तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 67 फीसदी बढ़कर 75.47 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी को 45 करोड़ रुपये की कुल आय र्हुई थी।

First Published : January 14, 2009 | 11:02 PM IST