कंपनियां

MTNL बॉन्ड के जरिए जुटाएगा 3,126 करोड़ रुपये, शेयरधारकों की लेगा मंजूरी

बजट अनुमान के अनुसार MTNL को वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में 2,808 करोड़ रुपये का नेट लॉस होने की आशंका है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 26, 2023 | 11:33 AM IST

घाटे में चल रही पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) सरकार की गारंटी वाले डेट बॉन्ड (Debt Bonds) के जरिए 3,126 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।  कंपनी ने इसकी जानकारी सोमवार को दायर एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी।

यह भी पढ़ें : जियो फाइनैंशियल से होड़ की तैयारी में बजाज फाइनैंस

शेयरधारकों की लेगा मंजूरी

MTNL ने कहा कि बॉन्ड से 3,126 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा। बता दें कि साल 2022 में मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के दूसरे रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी थी। मंत्रिमंडल ने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए वित्तीय सहायता, ग्रामीण लैंडलाइन के लिए व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (Viability Gap Funding), बही-खाते को दबाव मुक्त करने के लिए वित्तीय सहायता, समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया के निपटान और बीएसएनएल के साथ बीबीएनएल के मर्जर के लिए सहायता को मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें : एआई में 60 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी Genpact

FY24 में MTNL को हो सकता है शुद्ध घाटा

इस साल जनवरी तक एमटीएनएल पर कुल 28,581 करोड़ रुपये का कर्ज था। बजट अनुमान के अनुसार कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में 2,808 करोड़ रुपये का नेट लॉस होने की आशंका है।

MTNL के शेयर आज यानी मंगलवार को 0.75 की गिरावट के साथ 30.45 रुपये के स्तर पर दिख रहे हैं। वहीं, कल यानी सोमवार को कंपनी के शेयरों में 5.60 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली था और इसका स्टॉक NSE पर 31.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

First Published : September 26, 2023 | 11:10 AM IST