कंपनियां

MRF दुनिया का दूसरा सबसे मजबूत टायर ब्रांड: ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट

Published by
शाइन जेकब
Last Updated- April 12, 2023 | 9:24 PM IST

MRF Ltd दुनिया में दूसरे सबसे मजबूत टायर ब्रांड के रूप में उभरा है। दुनिया में ‘सबसे वैल्यूएबल और सबसे मजबूत टायर ब्रांड्स’ पर ब्रांड फाइनेंस की हालिया रिपोर्ट में यह कहा गया है।

एमआरएफ ने लगभग सभी मापदंडों में हाई स्कोर किया है और इसे दुनिया में दूसरे सबसे तेजी से बढ़ते टायर ब्रांड के रूप में भी जाना जाता है। इसे ब्रांड स्ट्रेंथ में 100 में से 83.2 स्कोर मिला है और AAA- ब्रांड रेटिंग दी गई है।

रिपोर्ट में एमआरएफ को सबसे वैल्यूएबल भारतीय टायर ब्रांड के रूप में भी नामित किया गया है। साथ ही रिपोर्ट का कहना है कि इसने सस्टेनेबिलिटी परसेप्शन वैल्यू में हाई स्कोर किया और शीर्ष 10 में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय टायर कंपनी है।

सबसे वैल्यूएबल और मजबूत ऑटोमोबाइल, ऑटो कंपोनेंट, टायर और मोबिलिटी 2023 पर ब्रांड फाइनेंस की एनुअल रिपोर्ट इन उद्योगों में ब्रांडों की वैल्यू का विश्लेषण किया गया है।

First Published : April 12, 2023 | 3:11 PM IST