कंपनियां

मिंडा ने प्रिकॉल की 15.69% हिस्सेदारी 657 करोड़ में बेची

प्रिकॉल का शेयर 371.5 रुपये पर बंद हुआ।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 17, 2024 | 9:54 PM IST

वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी मिंडा कॉर्प ने बुधवार को प्रिकॉल (जो वाहन कलपुर्जा निमार्ता है) की अपनी करीब पूरी हिस्सेदारी बेच दी। कंपनी ने 15.69 फीसदी हिस्सेदारी 344 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ब्लॉक डील के जरिये बेचे और कुल 657 करोड़ रुपये जुटाए। प्रिकॉल का शेयर 371.5 रुपये पर बंद हुआ।

खरीदारों में आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड, कारनेलियन ऐसेट मैनेजर और टाटा म्युचुअल फंड शामिल हैं।

दिसंबर 2023 की तिमाही के आखिर में मिंडा के पास प्रिकॉल की 15.7 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसे उसने फरवरी 2023 में खुले बाजार के लेनदेन के जरिये 209 रुपये प्रति शेयर पर अधिग्रहीत किए थे।

प्रिकॉल व मिंडा दोपहिया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिजनेस में प्रतिस्पर्धी हैं। पिछले साल मिंडा ने प्रतिस्पर्धा आयोग का रुख किया था और हिस्सेदारी बढ़ाकर 24.5 फीसदी करने की अनुमति मांगी थी।

First Published : January 17, 2024 | 9:53 PM IST