दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों में से एक माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए देश में कुछ प्रमुख संस्थानों के साथ भागीदारी की है। इस अमेरिकी कंपनी ने माइक्रोन यूनिवर्सिटी रिसर्च अलायंस (यूआरएएम) को पेश किया है, जिसका मकसद विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और मैथ (एसटीईएम) में प्रतिभाओं का निर्माण करना है। कंपनी ने 10,000 छात्रों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा है।
करीब 43,000 से ज्यादा पेटेंट के पिछले अनुभव के साथ माइक्रोन विभिन्न संस्थानों से भागीदारियां करने के प्रयासों का नेतृत्व करेगी। यह 5जी, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और स्वायत्तता को बढ़ावा देने के क्षेत्र में नया शोध एवं विकास होगा। माइक्रोन विभिन्न उद्योगों को मेमोरी और स्टोरेज सॉल्युशन मुहैया कराती है और उसकी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल महत्वपूर्ण दवाओं, स्मार्टवॉच, और वाहनों में किया जा रहा है।
