कंपनियां

प्री-फेस्टिव सेल के दौरान मीशो को मिले करीब 1 करोड़ ऑर्डर

चार दिनों की सेल के दौरान कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से अधिक ग्राहक पहुंचे

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- October 05, 2023 | 10:32 PM IST

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने कहा कि उसे 4 दिनों की सेल के दौरान करीब एक करोड़ ऑर्डर मिले हैं। इनमें से 75 फीसदी ऑर्डर मझोले शहरो से मिले हैं। इस सेल के दौरान मीशो ने 50 लाख से अधिक ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर आकर्षित किया है।

कंपनी ने कहा कि ओणम, रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी के मौके पर आयोजित सेल के दौरान उल्लेखनीय सफलता देखने को मिली। अब कंपनी त्योहारी सीजन के लिए कमर कस चुकी है। कंपनी 6 से 13 अक्टूबर तक मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल की शुरुआत कर रही है। इसका मुकाबला एमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) और फ्लिपकार्ट के द बिग बिलियन डे (बीबीडी) से होगा, जो 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं।

मीशो की सीएक्सओ (ग्रोथ) मेघा अग्रवाल ने बातचीत में कहा, ‘हम देख रहे हैं कि देश के कस्बाई और ग्रामीण इलाकों से बहुत सारे नए ग्राहक आ रहे हैं। हम अब मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल की तैयारी कर रहे हैं, जो त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होगा। पिछले साल हमने त्योहारी सीजन के दौरान सालाना आधार पर करीब दो गुना वृद्धि देखी।’

कंपनी को पहले से ही अमरावती, औरंगाबाद, देहरादून, नेल्लोर, सोलापुर और वारंगल जैसे मझोले शहरों से 75 फीसदी मांग देखने को मिल रही है। मीशो ने बीते दो महीनों में त्योहारी सीजन की तैयारी के लिए करीब 2 लाख नए विक्रेताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है।

कंपनी के पास 30 श्रेणियों में लगभग 14 लाख विक्रेता और लगभग 12 करोड़ उत्पाद हैं। कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरे भारत में ग्राहकों के पास इस त्योहारी सीजन में चुनने के लिए कई किफायती विकल्प हों।

मीशो ने हाल ही में त्योहारी सीजन के लिए ‘मीशो मॉल’ के माध्यम से ब्रांडेड उत्पादों की एक श्रृंखला की पेशकश करके अपने रणनीतिक विस्तार की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों और क्षेत्रीय ब्रांडों के व्यवसायों को डिजिटल बनाने में मदद करना भी है। ब्रांडेड उत्पादों में विस्तार ग्राहकों के त्योहारी खरीदारी अनुभव को बढ़ाने के लिए मीशो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पिछले साल शुरू होने के बाद से मीशो मॉल हर महीने करीब 30 फीसदी की वृद्धि कर रहा है और पिछले छह महीनों में एक करोड़ से अधिक ऑर्डर संसाधित कर रहा है। मीशो मॉल ने 400 से अधिक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय ब्रांडों के साथ साझेदारी की है। इनमें बजाज, बायोटिक, बोच, डीकैथलॉन, बेवकूफ और हिमालय जैसे ब्रांड शामिल हैं। अन्य ब्रांडों में ममाअर्थ, मिल्टन, पैरागॉन, फिलिप्स, प्लम, सिरोना और वॉव स्किन साइंस शामिल हैं।

मीशो ने कहा कि उसने प्लेटफॉर्म को गैर-जीएसटी विक्रेताओं के लिए भी बना दिया है। कंपनी जीएसटी परिषद द्वारा की गई हालिया घोषणा के बाद ऐसा किया है, जिसमें ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को 40 लाख रुपये तक के कारोबार वाले गैर-जीएसटी विक्रेताओं को शामिल करने की अनुमति दी गई। यह कदम कंपनी के लिए ऐतिहासिक रूप से कम प्रवेश वाले राज्यों में 1.5 से 2 करोड़ विक्रेताओं को जोड़ने मेंमदद करेगा।

अग्रवाल ने कहा, ‘यह छोटे विक्रेता देश की रीढ़ हैं। हम अपने प्लेटफॉर्म पर और अधिक गैर जीएसटी विक्रेताओं को साथ लाने की उम्मीद कर रहे हैं।

First Published : October 5, 2023 | 10:32 PM IST