facebookmetapixel
सर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालित

Meesho नए कंस्यूमर्स तक पहुंचने के लिए कर रही पोर्टफोलियो में विस्तार : कुमार

Last Updated- April 03, 2023 | 9:04 PM IST
Meesho

ऐसे समय में जब बड़ी संख्या में टेक स्टार्टअपों ने अपनी विस्तार योजनाओं को रोक दिया है, मीशो अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और इसमें विविधता ला रही है।

सॉफ्टबैंक समर्थित इस ई-कॉमर्स फर्म का लक्ष्य देश में नए उपभोक्ताओं के लिए शॉपिंग का समानांतर गंतव्य बनना है। इसके लिए मीशो शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं तक पहुंचते हुए सबसे कम कीमत पर विस्तृत और गुणवत्तापूर्ण किस्मों की पेशकश करेगी।

अपना बर्न रेट कम करने के बावजूद कंपनी ऐसा करने की योजना बना रही है। मीशो ने मासिक कैश बर्न 90 प्रतिशत तक कम करके चार अरब डॉलर कर दिया है। हालांकि खर्च में खासी कमी आई है, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह तेजी के विकास पथ राह पर चल रही है।

इन प्रयासों से मीशो को लाभ मिलने और फर्म को अपने आईपीओ की तैयार में मदद मिलने की उम्मीद है। मीशो का राजस्व वित्त वर्ष 22 में 4.5 गुना बढ़कर 3,232 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 21 में यह 792 करोड़ रुपये था। हालांकि कारोबार पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म टॉफलर द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार घाटा 7.5 गुना बढ़कर 3,247 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता की रणनीति के बारे में मीशो के सीएक्सओ (कारोबार) उत्कृष्ट कुमार ने एक बातचीत में कहा कि हम लाभ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हम एक निश्चित स्तर पर पहुंच चुके हैं और हम आईपीओ की कार्ययोजना के लिए तैयार होने की योजना बना रहे हैं।

First Published - April 3, 2023 | 9:04 PM IST

संबंधित पोस्ट