facebookmetapixel
पॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती है

Meesho नए कंस्यूमर्स तक पहुंचने के लिए कर रही पोर्टफोलियो में विस्तार : कुमार

Last Updated- April 03, 2023 | 9:04 PM IST
Meesho

ऐसे समय में जब बड़ी संख्या में टेक स्टार्टअपों ने अपनी विस्तार योजनाओं को रोक दिया है, मीशो अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और इसमें विविधता ला रही है।

सॉफ्टबैंक समर्थित इस ई-कॉमर्स फर्म का लक्ष्य देश में नए उपभोक्ताओं के लिए शॉपिंग का समानांतर गंतव्य बनना है। इसके लिए मीशो शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं तक पहुंचते हुए सबसे कम कीमत पर विस्तृत और गुणवत्तापूर्ण किस्मों की पेशकश करेगी।

अपना बर्न रेट कम करने के बावजूद कंपनी ऐसा करने की योजना बना रही है। मीशो ने मासिक कैश बर्न 90 प्रतिशत तक कम करके चार अरब डॉलर कर दिया है। हालांकि खर्च में खासी कमी आई है, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह तेजी के विकास पथ राह पर चल रही है।

इन प्रयासों से मीशो को लाभ मिलने और फर्म को अपने आईपीओ की तैयार में मदद मिलने की उम्मीद है। मीशो का राजस्व वित्त वर्ष 22 में 4.5 गुना बढ़कर 3,232 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 21 में यह 792 करोड़ रुपये था। हालांकि कारोबार पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म टॉफलर द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार घाटा 7.5 गुना बढ़कर 3,247 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता की रणनीति के बारे में मीशो के सीएक्सओ (कारोबार) उत्कृष्ट कुमार ने एक बातचीत में कहा कि हम लाभ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हम एक निश्चित स्तर पर पहुंच चुके हैं और हम आईपीओ की कार्ययोजना के लिए तैयार होने की योजना बना रहे हैं।

First Published - April 3, 2023 | 9:04 PM IST

संबंधित पोस्ट