एयरटेल अफ्रीका ने गुरुवार को घोषणा की कि मास्टरकार्ड अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई एयरटेल मोबाइल कॉमर्स बीवी (एएमसी बीवी) में करीब 733 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इस सौदे के पूरा होने के बाद एएमसी बीवी में मास्टरकार्ड की अल्पांश हिस्सेदारी होगी, जबकि एयरटेल अफ्रीका की बहुलांश हिस्सेदारी बनी रहेगी।
इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों का कहना है कि मास्टरकार्ड को कंपनी में करीब 3.75 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल होगी। एएमसी बीवी मौजूदा समय में एयरटेल अफ्रीका के कई मोबाइल मनी परिचालन के लिए होल्डिंग कंपनी है और उसने एयरटेल अफ्रीका के 14 परिचालन वाले देशों में स्वयं के मोबाइल मनी व्यवसायों की योजना बनाई है। निवेश सौदे से प्राप्त रकम का इस्तेमाल समूह का कर्ज घटाने और संबद्घ परिचालन वाले देशों में नेटवर्क तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर किया जाएगा।