कंपनियां

छोटे-मझोले शहरों में नए शोरूम खोलेगी मारुति

मारुति सुजूकी का 'नेक्सा स्टूडियो' शोरूम्स के विस्तार की योजना, छोटे शहरों पर फोकस

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 23, 2024 | 11:13 PM IST

मारुति सुजूकी ‘नेक्सा स्टूडियो’ नाम से नए शोरूम शुरू करने की योजना बना रही है, जो देश के मझोले और छोटे शहरों को सेवाएं प्रदान करेंगे। कंपनी के वरिष्ठ कार्य अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

कंपनी ‘नेक्सा’ के बिक्री नेटवर्क को बढ़ाकर लगभग 650 आउटलेट तक करने की है। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी का लक्ष्य देशभर में नेक्सा के लगभग 150 नए शोरूम खोलने का है, जिसमें लगभग 100 छोटे शहरों में होंगे। मारुति ने शुक्रवार को नेक्सा का 500वां शोरूम बेंगलूरु में खोला।

First Published : August 23, 2024 | 10:18 PM IST