कंपनियां

Marico का कारोबार एक अंक में बढ़ने का अनुमान

Published by
शार्लीन डिसूजा
Last Updated- January 04, 2023 | 9:59 PM IST

अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में मैरिको इंडिया (Marico India) का कारोबार एक अंक में बढ़ने का अनुमान है। कंपनी ने पिछली तिमाही की तुलना में दिसंबर तिमाही में कुछ बेहतर कारोबार किया है। कंपनी ने यह जानकारी अपनी आय की घोषणा से पहले दी। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर एक अंक में बढ़ा।

एफएमसीजी क्षेत्र ने मांग में कुछ सुधार दर्ज किया है। मैरिको ने कहा, ‘ग्रामीण क्षेत्रों की मांग में सुधार नजर नहीं आया। इसका कारण यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में मुद्रास्फीति उच्चतम स्तर पर कायम रही।’ मैरिको ने यह भी बताया, ‘जिंस मुद्रास्फीति में नरमी, फसल का ज्यादा मूल्य मिलने, सरकार के लगातार हस्तक्षेपों और प्रस्तावित केंद्रीय बजट में किए जाने वाले प्रोत्साहन से आने वाले कैलेंडर साल के लिए अच्छे संकेत मिले हैं।’

यह भी पढ़ें: BYJU’S के संस्थापकों की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 फीसदी करने की योजना

पैराशूट कोकोनेट ऑयल ने दिसंबर में एक अंक में बढ़ोतरी दर्ज की। मैरिको को उम्मीद है कि उसका ब्रांड मध्याव​धि में वृद्धि को लेकर जताई गई उम्मीदों पर खरा उतरेगा। मूल्य के संदर्भ में सफोला की फ्रैंचाइजी ने दो अंक में वृद्धि दर्ज की है। सफोला ऑयल्स ने 18 प्रतिशत से कम वृद्धि दर्ज की और उसके खाद्य व्यवसाय की चमक बरकरार रही।

First Published : January 4, 2023 | 9:59 PM IST