कंपनियां

BYJU’S के संस्थापकों की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 फीसदी करने की योजना

Published by
भाषा
Last Updated- January 04, 2023 | 7:54 PM IST

एडटेक कंपनी बायजू (BYJU’S) के संस्थापकों…बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ की योजना कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 फीसदी करने की है। संस्थापकों ने इस बारे में निवेशकों से बातचीत शुरू कर दी है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अभी संस्थापकों की कंपनी में संयुक्त रूप से हिस्सेदारी 25 फीसदी है। एक सूत्र ने कहा, ‘बायजू के संस्थापक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 फीसदी करना चाहते हैं। इसके लिए कर्ज जुटाने को निवेशकों से बातचीत चल रही है।’

बायजू के संस्थापकों ने मई, 2022 में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 23 से बढ़ाकर 25 फीसदी की थी। बायजू रवींद्रन की अगुवाई में 80 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण दौर के जरिये यह हिस्सेदारी बढ़ाई गई थी।

यह भी पढ़ें: Air India ने महिला पर पेशाब करने वाले यात्री को एक महीने के लिए किया बै

शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी का दावा है कि वह मार्च तक मुनाफे की स्थिति में पहुंच जाएगी। बायजू को 2020-21 में 4,588 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 2019-20 में कंपनी का घाटा 232 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का राजस्व 2,511 करोड़ रुपये था, जो 2020-21 में घटकर 2,428 करोड़ रुपये रह गया।

First Published : January 4, 2023 | 7:54 PM IST