उपभोक्ता सामग्री एफएमसीजी बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने आज अपने शीर्ष क्रम में भारी फेरबदल किया। कंपनी के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के नाम का ऐलान कर दिया गया। नितिन परांजपे को ये जिम्मेदारियां दी गई हैं।
एचयूएल की मूल कंपनी यूनीलीवर ने लंदन में अपने मुख्यालय में इन तब्दीलियों की जानकारी दी। परांजपे डफ बेले की जगह संभालेंगे, जिन्हें अब यूनीलीवर में पश्चिमी यूरोप क्षेत्र के कारोबार की कमान सौंपी गई है।
यूनीलीवर और उसकी तमाम सहायक कंपनियों के ढांचे में खासा बदलाव लाया गया है। कंपनी के मुताबिक इसका उद्देश्य बेहतर रफ्तार के साथ विकास करना है।
नए ढांचे के तहत यूनीलीवर ने घरेलू देखभाल और व्यक्तिगत देखभाल की सामग्री तथा खाद्य पदार्थों के कारोबार को एक ही श्रेणी में रख दिया है। उभरते हुए बाजारों, मध्य एवं पश्चिम यूरोपीय बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा करने की कंपनी की रणनीति को अमली जामा पहनाने के लिए बड़े भौगोलिक दायरे पर ध्यान दिया जा रहा है। इसमें एशिया, अफ्रीका और मध्य एवं पूर्वी यूरोप को शामिल किया गया है। एशिया अफ्रीका क्षेत्र के अध्यक्ष हरीश मनवानी को इस नए क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया है।
होम ऐंड पर्सनल केयर कारोबार के अध्यक्ष और खाद्य सामग्री के कारोबार के अध्यक्ष पदों को मिला दिया गया है। खाद्य विभाग के अध्यक्ष विंदी बंगा अब यह जिम्मेदारी संभालेंगे। कंपनी ने पश्चिम यूरोप को एक अलग क्षेत्र माना है, जिस पर खास ध्यान दिया जाएगा।
यूनीलीवर के निदेशक मंडल और वरिष्ठ अधिकारियों में भी कई फेरबदल किए गए हैं। अब तक अध्यक्ष के तौर पर यूरोप के कारोबार की कमान संभाल रहे कीस वान डेर ग्राफ इसी साल 14-15 मई को होने वाली वार्षिक आम बैठक में निदेशक मंडल से छुट्टी ले लेंगे। ग्राफ 32 साल से कंपनी से जुड़े हुए हैं। इसी तरह होम ऐंड पर्सनल केयर कारोबार के अध्यक्ष राल्फ कुगलर भी 29 साल तक कंपनी के साथ काम करने के बाद इसी साल रिटायर हो जाएंगे।
एचयूएल के चेयरमैन हरीश मनवानी ने कहा, इस फेरबदल से पता चलता है कि नेतृत्व विकास और अनुभव तथा प्रतिभा के तालमेल पर हम कितना जोर देते हैं। भारत में कंपनी के कारोबार में डफ का बहुत योगदान रहा है और हम इसकी सराहना करते हैं। लेकिन नितिन के पास सेल्स और मार्केटिंग का काफी तजुर्बा है। इससे कंपनी को खासा फायदा होना चाहिए।