facebookmetapixel
क्या सोना अब और टूटेगा? जानिए क्यों घट रही हैं कीमतें47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेजGroww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंप

एचयूएल के शीर्षक्रम में भारी फेरबदल की संभावना

Last Updated- December 05, 2022 | 4:23 PM IST


उपभोक्ता सामग्री एफएमसीजी बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने आज अपने शीर्ष क्रम में भारी फेरबदल किया। कंपनी के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के नाम का ऐलान कर दिया गया। नितिन परांजपे को ये जिम्मेदारियां दी गई हैं।
एचयूएल की मूल कंपनी यूनीलीवर ने लंदन में अपने मुख्यालय में इन तब्दीलियों की जानकारी दी। परांजपे डफ बेले की जगह संभालेंगे, जिन्हें अब यूनीलीवर में पश्चिमी यूरोप क्षेत्र के कारोबार की कमान सौंपी गई है।
यूनीलीवर और उसकी तमाम सहायक कंपनियों के ढांचे में खासा बदलाव लाया गया है। कंपनी के मुताबिक इसका उद्देश्य बेहतर रफ्तार के साथ विकास करना है।
नए ढांचे के तहत यूनीलीवर ने घरेलू देखभाल और व्यक्तिगत देखभाल की सामग्री तथा खाद्य पदार्थों के कारोबार को एक ही श्रेणी में रख दिया है। उभरते हुए बाजारों, मध्य एवं पश्चिम यूरोपीय बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा करने की कंपनी की रणनीति को अमली जामा पहनाने के लिए बड़े भौगोलिक दायरे पर ध्यान दिया जा रहा है। इसमें एशिया, अफ्रीका और मध्य एवं पूर्वी यूरोप को शामिल किया गया है। एशिया अफ्रीका क्षेत्र के अध्यक्ष हरीश मनवानी को इस नए क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया है।
होम ऐंड पर्सनल केयर कारोबार के अध्यक्ष और खाद्य सामग्री के कारोबार के अध्यक्ष पदों को मिला दिया गया है। खाद्य विभाग के अध्यक्ष विंदी बंगा अब यह जिम्मेदारी संभालेंगे। कंपनी ने पश्चिम यूरोप को एक अलग क्षेत्र माना है, जिस पर खास ध्यान दिया जाएगा।
यूनीलीवर के निदेशक मंडल और वरिष्ठ अधिकारियों में भी कई फेरबदल किए गए हैं। अब तक अध्यक्ष के तौर पर यूरोप के कारोबार की कमान संभाल रहे कीस वान डेर ग्राफ इसी साल 14-15 मई को होने वाली वार्षिक आम बैठक में निदेशक मंडल से छुट्टी ले लेंगे। ग्राफ 32 साल से कंपनी से जुड़े हुए हैं। इसी तरह होम ऐंड पर्सनल केयर कारोबार के अध्यक्ष राल्फ कुगलर भी 29 साल तक कंपनी के साथ काम करने के बाद इसी साल रिटायर हो जाएंगे।
एचयूएल के चेयरमैन हरीश मनवानी ने कहा, इस फेरबदल से पता चलता है कि नेतृत्व विकास और अनुभव तथा प्रतिभा के तालमेल पर हम कितना जोर देते हैं। भारत में कंपनी के कारोबार में डफ का बहुत योगदान रहा है और हम इसकी सराहना करते हैं। लेकिन नितिन के पास सेल्स और मार्केटिंग का काफी तजुर्बा है। इससे कंपनी को खासा फायदा होना चाहिए।

First Published - February 28, 2008 | 7:05 PM IST

संबंधित पोस्ट