कंपनियां

महिंद्रा वाहनों के दामों में करेगी 3 प्रतिशत तक वृद्धि

मुद्रास्फीति और जिंसों की कीमतों में वृद्धि से बढ़ती लागत का असर; एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में वृद्धि लागू

Published by
भाषा   
Last Updated- December 06, 2024 | 10:49 PM IST

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अगले साल जनवरी से अपने एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कीमत बढ़ने की वजह मुद्रास्फीति और जिंसों की कीमतों में वृद्धि के कारण बढ़ती लागत है।

कंपनी ने कहा कि उसने अतिरिक्त लागतों को यथासंभव कम करने का प्रयास किया है। हालांकि, इस वृद्धि का एक हिस्सा ग्राहकों को देना होगा। प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि विभिन्न एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों में मूल्य वृद्धि तीन प्रतिशत तक होगी।

First Published : December 6, 2024 | 10:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)