कंपनियां

महिंद्रा इंड​​स्ट्रियल पार्क ने मित्सुबिशी इले​क्ट्रिक संग करार किया

Published by
शाइन जेकब
Last Updated- April 17, 2023 | 11:21 PM IST

महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स और जापान की सुमितोमो कॉरपोरेशन के बीच संयुक्त उपक्रम महिंद्रा इंड​स्ट्रियल पार्क चेन्नई (एमआईपीसीएल) ने एयर-कंडीशनर और कम्प्रेशर निर्माण संयंत्र लगाने के लिए मित्सुबिशी इले​क्ट्रिक इंडिया (मित्सुबिशी इले​क्ट्रिक) के साथ पट्टा सौदा किया है। यह संयंत्र चेन्नई में 52 एकड़ में फैला होगा।

यह भारत में मि​त्सुबि​शी इले​क्ट्रिक का पहला एयर-कंडीशनर एवं कम्प्रेशर निर्माण संयंत्र होगा। यह संयंत्र घरेलू बाजार में तेजी से बढ़ रही एयर कंडीशनर मांग पूरी करेगा और इसका परिचालन अक्टूबर 2025 तक शुरू हो जाने की संभावना है। करीब 22.2 करोड़ डॉलर निवेश के साथ यह संयंत्र पूरी तरह चालू हो जाने पर मि​त्सुबि​शी इले​क्ट्रिक को 300,000 यूनिट की रूम एयर-कंडीशनर और 650,000 कम्प्रेशर की सालाना उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा। इस संयंत्र में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और उच्च गुणवत्ता तथा सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा।

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के मुख्य व्यावसायिक अ​धिकारी राजाराम पई ने कहा, ‘हमने परियोजना का करीब 65 प्रतिशत हिस्सा पट्टे पर दिया है और पहले चरण में शेष भूमि भी पट्टे पर देने की तैयारी कर रहे हैं। हमारी बिक्री टीम और विपणन टीमें भारतीय तथा वै​श्विक कंपनियों, खासकर वाहन, इले​क्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों को आक​र्षित करने की दिशा में काम कर रही हैं।’औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी के चार पार्क हैं – जयपुर और चेन्नई में महिंद्रा वर्ल्ड सिटी परियोजनाएं, और चेन्नई तथा अहमदाबाद में ऑरिजिंस।

First Published : April 17, 2023 | 11:21 PM IST