कंपनियां

L&T Finance चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में फिर से रिटेल बॉन्ड जारी करने की योजना

मुख्य वित्तीय अधिकारी सचिन जोशी का लक्ष्य है हर तिमाही में ₹400-500 करोड़ जुटाना, बाजार की अनुकूल स्थिति का लाभ उठाने की कवायद

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- July 17, 2024 | 10:54 PM IST

संसाधन जुटाने के विविध स्रोत रखने की योजना के तहत एलऐंडटी फाइनैंस लिमिटेड (एलटीएफ) अब चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रिटेल बॉन्ड फिर जारी करने पर विचार कर रही है। एलटीएफ के मुख्य वित्तीय अधिकारी सचिन जोशी ने कहा, ‘रिटेल बॉन्ड जारी कर हर तिमाही में 400 से 500 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। यह बाजार की स्थिति और जरूरतों पर निर्भर होगा।’

जोशी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि 95 प्रतिशत से ज्यादा कर्ज पहले से ही खुदरा है। कंपनी संसाधन का पूल बढ़ाने के लिए खुदरा क्षेत्र से भी धन जुटाना चाहेगी। जून 2024 के अंत में खुदरा बॉन्डों की हिस्सेदारी महज 1 प्रतिशत थी।

जोशी ने कहा कि इसके पहले कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कोविड महामारी के पहले खुदरा बॉन्ड जारी किए थे। एलटीएफ के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने कहा कि बाजार में कम ब्याज दर का लाभ लेने की कवायद की जा रही है।

First Published : July 17, 2024 | 10:54 PM IST