facebookmetapixel
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 50 साल: भारत में बदलाव और सुधार की कहानी Editorial: बीमा क्षेत्र में 100% FDI से निवेश, प्रतिस्पर्धा और सुशासन को मिलेगा बढ़ावाभारत को मौद्रिक नीति और ‘तीन तरफा दुविधा’ पर गंभीर व खुली बहस की जरूरतCAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?

शेयर आवंटन की तैयारी कर रही एलआईसी

Last Updated- December 12, 2022 | 2:37 AM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने उन पॉलिसीधारकों का डेटाबेस तैयार करना शुरू कर दिया है, जो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित 10 फीसदी शेयर आवंटन के लिए पात्र हो सकते हैं। एलआईसी का आईपीओ चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में आ सकता है।
एलआईसी के एक अधिकारी ने कहा कि डेटाबेस में कुछ पॉलिसीधारकों के नाम दो बार आ गए हैं, जिनमें से एक नाम हटाया जा रहा है ताकि प्रत्येक पात्र पॉलिसीधारक को भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी में शेयरधारक बनने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा, ‘यह बड़ा काम है और एलआईसी ने इस प्रक्रिया के लिए एक टीम तैनात की है।’ पॉलिसीधारकों के लिए शेयर आरक्षण का प्रावधान वित्त अधिनियम में किया गया है। एलआईसी की टीम ने यह कवायद शुरू कर दी है।  पॉलिसीधारकों के नाम, पते आदि की पहचान कर डेटाबेस में शामिल किया जा रहा है ताकि वास्तविक लाभार्थियों को ही इसका लाभ मिल सके। उक्त अधिकारी ने कहा कि कई पॉलिसीधारकों के लिए एलआईसी पसंदीदा विकल्प रही है और उन्होंने अपने नाम से एक से अधिक पॉलिसियां ली हैं। यही वजह है कि इनका ब्योरा जुटाया जा रहा है, ताकि लाभार्थियों का दोहराव न हो सके। दोहराव से बचने के लिए आधार का भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समूची कवायद एलआईसी द्वारा तय प्रारूप के तहत की जा रही है।
एलआईसी के करीब 29 करोड़ पॉलिसीधारक हैं और यह अपनी तरह की पहली कवायद है। एलआईसी को सूचीबद्घ कराने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए बीमा कंपनी ने तकनीकी उन्नयन भी किया है और एक्चुरियल मॉडलिंग सॉफ्टवेयर ‘प्रॉफेट’ खरीदा है। इसका उपयोग देश में सभी जीवन बीमा कंपनियों द्वारा किया जाता है।
सरकार एलआईसी का आईपीओ लाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। माना जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सरकार ने निवेशकों से भी संपर्क साधा है और एलआईसी की वृद्घि तथा संभावनों से उन्हें अवगत कराया है। एलआईसी अधिनियम में कई संशोधन भी अधिसूचित किए गए हैं ताकि एलआईसी को निदेशक मंडल द्वारा संचालित इकाई बनाया जा सके। सरकार ने एलआईसी चेयरमैन का पद भी खत्म करने का निर्णय किया है और उसकी जगह मुख्य कार्याधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

First Published - July 18, 2021 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट