कंपनियां

LG Electronics को उम्मीद, प्रीमियम टीवी से बढ़ेगी वृद्धि की चमक

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज LG को इस साल 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है जो पिछले साल कंपनी के 25 फीसदी की वृद्धि के अनुरूप है।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- May 15, 2024 | 11:24 PM IST

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) बाजार में अग्रणी बने रहने की अपनी स्थिति बरकरार रखने के लिए प्रीमियम टीवी खंड में वृद्धि पर भरोसा जता रही है। कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज को इस साल 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है जो पिछले साल कंपनी के 25 फीसदी की वृद्धि के अनुरूप है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के कारोबार प्रमुख (होम एंटरटेनमेंट) अभिराज भंसाली ने कहा, ‘बड़ी संख्या में ग्राहक अब बड़ी स्क्रीन वाले टीवी खरीद रहे हैं क्योंकि वे घर में सिनेमा जैसा अनुभव चाहते हैं। इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है और ऐसे में लोग अब स्टेडियम का एहसास अपने घरों में लेना चाहते हैं। ये कुछ कारक हैं जो बाजार को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं और लोग भी 55 और 65 इंच के टीवी खरीद रहे हैं।’

उन्होंने 43 इंच से लेकर 97 इंच तक वाले आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टीवी की एक नई श्रृंखला पेश करते हुए कहा कि कंपनी अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को भी मजबूत कर रही है। भंसाली ने कहा कि प्रीमियम श्रेणी के बल पर उद्योग बढ़ रहा है। देश के टीवी बाजार में एलजी की 27.1 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

भंसाली ने कहा, ‘फिलहाल, भारतीय बाजार का बड़ा हिस्सा 32 इंच टीवी का है। मगर वह बाजार अब नहीं बढ़ रहा है क्योंकि ग्राहक तेजी से 43 इंच या उससे अधिक बड़ी स्क्रीन के टीवी खरीदना चाह रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि 55 इंच वाली टीवी की श्रेणी कंपनी के लिए बाजार का एक बड़ा हिस्सा बनती जा रही है और उसमें 30 से 35 फीसदी की वृद्धि हो रही है। 65 इंच श्रेणी की वृद्धि ज्यादा तेज है। 75 इंच श्रेणी में तीन गुना वृद्धि का अनुमान लगाना भी कम होगा।

First Published : May 15, 2024 | 10:35 PM IST