टाटा की लखटकिया कार नैनो के बारे में आपके मन में कुछ सवाल जरूर उठ रहे होंगे। आपके मन की उलझनों को दूर करने के लिए बिजनेस स्टैंडर्ड ने की एक कोशिश :
क्या पगड़ी पहनकर नैनो में सुविधापूर्वक बैठा जा सकता है?
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि नैनो की टेस्ट ड्राइव पगड़ी पहनकर की गई और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सीट और कार की छत (रूफ) के बीच इतनी जगह है कि 5 फीट 10 इंच लंबा व्यक्ति भी पगड़ी पहनकर इसमें आसानी से बैठ सकता है।
क्या नैनो में बड़ा सूटकेस रखने की जगह होगी?
हां, सैमसोनाट का ट्रॉली सूटकेस, जिसे हवाई जहाज के केबिन में रखने की अनुमति नहीं है, उसे भी नैनो में आसानी से रखा जा सकता है। हालांकि सूटकेस को कार में चढ़ाना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि रीयर हैच डोर नहीं खुलता है। ऐसे में पीछे की सीट को नीचे झुकाकर सूटकेस रखी जा सकती है।
चार स्वस्थ लोग कार में आसानी से बैठ सकते हैं?
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि नैनो में चार स्वस्थ लोग आसानी से बैठ सकते हैं। यही नहीं, पीछे की सीट पर एक और दुबला-पतला व्यक्ति या बच्चा आराम से बैठ सकता है।
तेज गति से चलने पर कोई खतरा?
टेस्ट ड्राइव के दौरान इसे हर तरह से चलाया गया और सुरक्षा के मानको पर नैनो खरी उतरती है।
चलते हुए अचानक रोकने पर कोई समस्या?
नैनो में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है, जिससे अचानक ब्रेक लगाने पर झटका महसूस नहीं होता है।
बस और ट्रक को ओवरटेक करते समय कोई दिक्कत आ सकती है?
दो सिलेंडर इंजन वाली यह कार 8.6 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ट्रक को ओवरटेक करते समय कियी तरह की कोई परेशानी नहीं आई।
चार सवारी के साथ चढ़ाई पर चलने में दिक्कत आ सकती है?
चढ़ाई पर तो इसे नहीं चलाया, लेकिन सामान्य तौर पर ऐसी कोई दिक्कत नहीं है।
नए चालक को नैनो चलाने में आसानी होगी?
इसमें पावर स्टियरिंग नहीं है। ऐसे में थोड़ी परेशानी आ सकती है। लेकिन इसे चार मीटर के दायरे में आसानी से मोड़ा जा सकता है।
क्या नैनो ब्राइट कलर में भी आएगी और स्टूडेंट्स को लुभा पाएगी?
नैनो लाल, आइवरी, सफेद और समर ब्ल्यू कलर में उपलब्ध होगी, जो युवाओं को लुभाएगी। कॉलेज जाने वाले युवा इसे खूब पसंद कर सकते हैं।
अगर 50 किमी प्रति घंटे की रंफ्तार से कार स्पीड ब्रेकर से टकराती है, तो क्या होगा?
छोटा पहिया और कम व्हीलबेस होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता और नैनो स्पीड ब्रेकर को आसानी से पार कर सकती है। वैसे, पीछे बैठी सवारी को थोड़ा झटका लगता है। लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है।
चार सवारी के साथ नैनो फुल स्पीड में चल सकती है?
नैनो की सर्वाधिक रफ्तार 105 किमी प्रति घंटा है और पूरी सवारी के साथ यह आसानी से चल सकती है।
अंधेरी रात में कार की लाइट सही तरीके से काम करती है?
रात में हमने नैनो की टेस्ट ड्राइव नहीं की है। लेकिन लाइटिंग का फीचर बेहतर प्रतीत होता है। ऐसे में किसी तरह की दिक्क्कत नहीं होनी चाहिए।
मुंबई की बारिश में नैनो का क्या होगा?
बारिश में यह कार आसानी से चल सकती है, लेकिन ज्यादा जलजमाव में दिक्कत आ सकती है। वैसे कम पानी भरे रास्तो पर नैनो सुविधापूर्वक चल सकती है।
उबड़-खाबड़ रास्ते पर चलेगी नैनो?
नैनो उबड़-खाबड़ रास्ते पर भी आसानी से चल सकती है। मैंने इसे खेतों में भी चलाकर देखा है। वहां भी इसे चलाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
माइलेज के लिहाज से यह हीरो होंडा को मात दे सकेगी?
हीरो होंडा के बराबर माइलेज नैनो नहीं दे सकती, लेकिन कार के लिहाज से इसकी माइलेज बेहतर है। टाटा मोटर्स का कहना है कि नैनो एक लीटर में 23 किमी तक चल सकती है। जबकि अन्य कारें इतनी माइलेज शायद ही देती हो।
