कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट हल्दिया में लगाएगा अत्याधुनिक क्रेन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार की है। ट्रस्ट हल्दिया पोतगाह पर चार अत्याधुनिक मोबाइल हार्बर के्रन लगाएगा। पूरे ढांचे सहित यह के्र न लगाने में करीब 150 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। कोओपीटी के अध्यक्ष एके चन्द्रा ने बताया कि ये के्रन हल्दिया पोतगाह कॉम्प्लेक्स की दूसरी और तेरहवीं बर्थ पर लगाए जाएंगे और उम्मीद  है कि इस सितंबर तक यह काम पूरा हो जाएगा। केओपीटी ने इसके लिए निविदाएं भी आमंत्रित कर दी हैं। चन्द्रा कहते हैं कि के्रन लगाने का यह काम पूरा हो जाने के बाद हल्दिया पोतगाह की क्षमता जो फिलहाल 8000 टन प्रतिदिन है, बढ़कर 20,000 टन प्रतिदिन हो जाएगी।
इसके अलावा दो हफ्ते के भीतर कोलकाता पोतगाह में मालवाहक कंटेनर के लिए एक  नया स्टेशन भी शुरु किया जाना है। कोलकाता व हल्दिया पोतगाहों में अंतर्देशीय वॉटर टर्मिनल लगाने की योजना पर चन्द्रा ने बताया कि केओपीटी ने इसके लिए भारतीय अंतर्देशीय जलराशि प्राधिकरण को कोलकाता पोतगाह के नजदीक 14,500 वर्ग मीटर जमीन दे दी है और हल्दिया के लिए ट्रस्ट को 5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना है जो फिलहाल निजी हाथों में है।

First Published : March 4, 2008 | 9:08 PM IST