जुबिलैंट का शुध्द मुनाफा घटकर हुआ 58.2 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:40 PM IST

ठेके पर निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी जुबिलैंट ऑरगैनोसिस लिमिटेड का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 9 प्रतिशत घट गया।


कंपनी को इस तिमाही में 58.2 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 63.8 करोड़ रुपये था।वित्त वर्ष 08 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 48.7 प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये हो गई।


वित्त वर्ष 2007-08 के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 400.5 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष के शुध्द लाभ 228 करोड़ रुपये से 75.7 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का वार्षिक राजस्व 08 में 37.5 प्रतिशत की वृध्दि  के साथ 2,488.9 करोड़ रुपये रहा।


कोरोमंडल के मुनाफे में 108 प्रतिशत वृध्दि


कोरोमंडल फर्टिलाइजर्स का 31 मार्च 2008 में खत्म हुए वित्त वर्ष में शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष 100.74 करोड़ रुपये से 108 प्रतिशत की वृध्दि के साथ बढ़कर 209.76 करोड़ रुपये हो गया। इस वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री 3,757.34 करोड़ रुपये रही।


पिछले वर्ष 2,065.49 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष बिक्री में 82 प्रतिशत वृध्दि हुई है। सब्सिडी बॉन्ड और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के बावजूद कंपनी में वृध्दि का दौर जारी रहा। सब्सिडी की देनदारी निपटाने के लिए भारत सरकार की ओर से कंपनी को मिले बॉन्ड्स की बाजार कीमत की वजह से कंपनी को 12.92 करोड़ रुपये का जो घाटा हुआ, उसका असर चौथी तिमाही के मुनाफे पर भी पड़ा।


एक्साइड का शुध्द लाभ 63 करोड़ रुपये


एक्साइड इंडस्ट्रीज का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द लाभ 63.1 फीसदी बढ़कर 62.82 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 38. 51 करोड़ रुपये था।


बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 796.36 करोड़ रुपये रही जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 533.10 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द मुनाफा बढ़कर 250.33 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 115.21 करोड़ रुपये था।


एडुकॉम्प का शुध्द मुनाफा 31 करोड़ रु.


ई-लर्निंग सॉल्यूशन्स प्रदाता एडुकॉम्प सॉल्यूशंस का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में एकल शुध्द मुनाफा दोगुने से अधिक होकर 31.46 करोड़ रुपये हो गया, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 13.13 करोड़ रुपये था। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया गया है कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल एकल आय भी बढ़कर 119.53 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : April 24, 2008 | 12:16 AM IST