कंपनियां

70 अरब डॉलर निवेश करेगा JSW Group

JSW Group: ओडिशा में 5 अरब डॉलर के ईवी हब की स्थापना

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 13, 2024 | 9:47 PM IST

जेएसडब्ल्यू समूह ने वर्ष 2030 तक अपने निवेश का लक्ष्य बढ़ाते हुए इसे 70 अरब डॉलर कर दिया है। उसने पिछले साल घोषणा की थी कि वह 2030 तक 65 अरब डॉलर का निवेश करेगा। लेकिन इसके लिए समयसीमा वही रखी है। नए निवेश में ओडिशा में इलेक्ट्रिक वाहन की परियोजनाओं में 5 अरब डॉलर का निवेश शामिल है, जिसकी घोषणा इस साल फरवरी में की गई थी।

ओडिशा निवेश में 50 जीडब्ल्यूएच ईवी बैटरी प्लांट, ईवी, लिथियम रिफाइनरी, कॉपर स्मेल्टर और संबंधित कलपुर्जा विनिर्माण इकाइयां शामिल हैं। इसके अलावा समूह स्टील, सीमेंट और बिजली उत्पादन वर्टिकल में भी क्षमता विस्तार पर निवेश करेगा।

समूह की मुख्य कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा था कि वह अगले तीन साल में करीब 65,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। इसमें महाराष्ट्र की डोलवी परियोजना के लिए घोषित नया पूंजीगत खर्च शामिल था। इसके साथ जेएसडब्ल्यू स्टील पुराने संयंत्रों के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी और डोलवी से उसकी कुल क्षमता 4.35 करोड़ टन स्टील पर पहुंच जाएगी और इस तरह जेएसडब्ल्यू दुनिया के पांच अग्रणी स्टील उत्पादकों में शामिल हो जाएगी।

First Published : June 13, 2024 | 9:47 PM IST