कंपनियां

पोस्टपेड ग्राहकों पर ध्यान बढ़ा रही जियो

Published by
अनीश फडणीस
Last Updated- March 15, 2023 | 9:07 AM IST

रिलायंस जियो ने आज एक महीने के फ्री ट्रायल ऑफर के साथ नए पोस्टपेड फैमिली प्लान की घोषणा की।

इस प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है और इसे 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट से पहले पेश किया गया है। रिलायंस-सम​र्थित वायाकॉम 18 ने इस टूर्नामेंट के अ​धिकार हासिल किए हैं और जियो सिनेमा ऐप पर इसे नि:शुल्क दिखाया जाएगा।

‘जियोप्लस’ नाम से यह पोस्टपेड फैमिली प्लान सभी जियो स्टोरों पर और हो​म डिलिवरी विकल्प के जरिये 22 मार्च से उपलब्ध होगा। इन प्लान में ग्राहकों को सिंगल बिल, डेटा शेयरिंग और प्रीमियम कंटेंट ऐप की सुविधा हासिल होगी।

जियो पोस्टपेड सेगमेंट में धीमी गति से बढ़ी है और यह नई पेशकश इस बाजार खंड में बड़ी भागीदारी हासिल करने की दिशा में एक प्रमुख प्रयास है। इस नई पेशकश से भारती एयरटेल को चुनौती मिलेगी। एयरटेल ने हाल के महीनों में इस सेगमेंट में ग्राहकों की संख्या में इजाफा दर्ज किया है।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘जियो प्लस पेश करने का मकसद पोस्टपेड उपयोगकर्ताओं को आकर्षक नए लाभ और अनुभव प्रदान करना है। जियो ने 331 शहरों तक ट्रू 5जी का विस्तार कर अपने नेटवर्क अनुभव को और ज्यादा मजबूत बनाया है।’

First Published : March 15, 2023 | 9:07 AM IST