कंपनियां

Jio Financial और BlackRock ने किया जॉइंट वेंचर कंपनी का ऐलान

जॉइंट वेंचर कंपनी में Jio Financial और BlackRock 15-15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 27, 2023 | 9:20 AM IST

JFSL-BlackRock JV: रिलायंस समूह (Reliance Group) की वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Limited or JFSL) और ब्लैकरॉक (BlackRock) ने 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला एक संयुक्त उद्यम (joint venture) स्थापित करने की बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी।

दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि जियो ब्लैकरॉक उद्यम देश के भीतर परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में उतरेगा। इस साझेदारी के जरिए भारत के परिसंपत्ति प्रबंध उद्योग में आमूलचूल बदलाव लाने का इरादा जताया गया है।

बयान के मुताबिक, जियो ब्लैकरॉक को जेएफएसएल के संसाधनों एवं ज्ञान के साथ ब्लैकरॉक की निवेश विशेषज्ञता का भी लाभ मिलेगा और इससे भारत के करोड़ों निवेशकों को किफायती एवं नवोन्मेषी निवेश समाधान मुहैया कराए जा सकेंगे।जेएफएस और ब्लैकरॉक दोनों ही नए उद्यम में 15-15 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश करेंगी। ब्लैकरॉक के एशिया-प्रशांत प्रमुख रैचल लॉर्ड ने कहा, “जियो ब्लैकरॉक दोनों ही कंपनियों की सम्मिलित ताकत और विस्तार का इस्तेमाल करते हुए भारत के करोड़ों निवेशकों को सेवाएं देगी।”

जेएफएस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हितेश सेठिया ने दुनिया की प्रतिष्ठित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में शुमार ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी को ‘रोमांचक’ बताते हुए कहा कि जियो ब्लैकरॉक सही मायने में बदलावकारी साबित होगी।

First Published : July 27, 2023 | 9:19 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)