जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड (J Kumar Infraprojects) को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से 99.29 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इसमें एमएमआरडीए की मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के एलिवेटेड स्टेशन के लिए इंजीनियरिंग से पहले के भवन संरचनात्मक के स्टील के काम से जुड़ी आपूर्ति और आंतरिक तथा बाहरी वास्तुशिल्प को अंतिम रूप देने का काम शामिल है।
यह भी पढ़ें : विमानन सेक्टर में आईबीसी छूट पर स्पष्टीकरण!
इस परियोजना के तहत काम के 56 सप्ताह में पूरे होने की संभावना है।