कंपनियां

ITC Q4 results: ITC का मुनाफा 21.1% बढ़ा, 9.5 रुपये के लाभांश की घोषणा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 18, 2023 | 8:55 PM IST

ITC ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 21.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,086.9 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 4,190.9 करोड़ रुपये थी। पिछले वर्ष के 16,426 करोड़ रुपये के मुकाबले तिमाही के दौरान ऑपरेशन से राजस्व 6.5 प्रतिशत बढ़कर 17,506.8 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने 9.5 रुपये प्रति शेयर के कुल लाभांश की घोषणा की है। 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 6.75 रुपये के अंतिम लाभांश और 1 रुपये के सामान्य शेयर पर 2.75 रुपये के विशेष लाभांश की सिफारिश की गई। लाभांश की घोषणा कंपनी की आगामी 112वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद लागू होगी।

Also read: Indigo Q4 Results: 919.2 करोड़ रुपये पर पहुंचा कंपनी का नेट प्रॉफिट

स्वीकृत होने पर, पात्र सदस्यों को 14 अगस्त, 2023 और 17 अगस्त, 2023 के बीच लाभांश का भुगतान किया जाएगा।

First Published : May 18, 2023 | 8:53 PM IST